दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राज कुंद्रा के ऑफिस में मिला सीक्रेट अलमारी, पुलिस ने जब्त किए कागजात - पुलिस कुंद्रा के जब्द किए कागजात

मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी वेस्ट में स्थित राज कुंद्रा के दफ्तर वियान कंपनी में फिर से तलाशी की थी. यहां पुलिस ने एक लॉकर को जब्त किया. बताया गया है कि इस लॉकर को दफ्तर में छिपाकर रखा गया था. इसमें बिजनेस, क्रिप्टोकरंसी से जुड़ बहुत सारे कागजात बरामद हुए हैं.

पुलिस ने जब्त किए कागजात
पुलिस ने जब्त किए कागजात

By

Published : Jul 25, 2021, 8:12 AM IST

हैदराबाद : राज कुंद्रा मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आया है. अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने से जुड़े मामले में राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुम्बई पुलिस ने फिर से छानबीन की थी. शनिवार को हुई इस छानबीन में एक छिपा हुआ लॉकर मिला है, जिसमें कई सारे कागजात हैं, पुलिस ने इनको जब्त कर लिया है.

मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंधेरी वेस्ट में स्थित राज कुंद्रा के दफ्तर वियान कंपनी में फिर से तलाशी की थी. यहां पुलिस ने एक लॉकर को जब्त किया. बताया गया है कि इस लॉकर को दफ्तर में छिपाकर रखा गया था. इसमें बिजनेस, क्रिप्टोकरंसी से जुड़ बहुत सारे कागजात बरामद हुए हैं. फिलहाल क्राइम ब्रांच इनका अध्यन कर रही है.

राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच इस मामले में आर्थिक गड़बड़ी के एंगल की भी जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच को ऐसी आशंका है कि राज कुंद्रा ने कथित पॉर्न मूवीज बनाकर काफी पैसा कमाया, जिसे उन्होंने क्रिकेट बेटिंग और क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया.

ये भी पढ़ें:इस ब्रिटिश मॉडल का फिगर देख सभी के उड़ जाते हैं होश, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि कुंद्रा को इस सप्ताह अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा है. कुंद्रा ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुनौती दी है. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा है कि उन्होंने ढ़ेरों अश्लील सामग्री जब्त की है, साथ ही पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उनके पास लेनदेन का रिकॉर्ड है जो राज कुंद्रा के यस बैंक वाले अकाउंट से यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका में एक खाते में भेजे गए थे. पुलिस को संदेह है कि अश्लील सामग्री को बेचकर कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details