मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' हाल ही में रिलीज हुई. जिसमें उन्होंने इरफान खान की बेटी का किरदार निभाया है.
इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए राधिका ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथ का लिखा पत्र और फूल प्राप्त किया.
24 वर्षीय अभिनेत्री ने शनिवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पत्र और फूल की फोटो साझा की.
साझा की गई तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है या लिखना है.. मेरे पास शब्द नहीं और बहुत ज्यादा खुश हूं. अमिताभ बच्चन सर से इसे पाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं हमेशा से ही कल्पना करती थी कि मेरी फिल्म के रिलीज के बाद मेरी दरवाजे की घंटी बज रही और बाहर खड़ा एक व्यक्ति कह रहा है, 'अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है' और उसके बाद मैं बेहोश हो गई. शुक्र है कि मैं बेहोश नहीं हुई और सच में मैंने इस पा लिया था. मैं कुछ देर के लिए वह खड़ी रही और मेरे आंखों में खुशी के आंसू थे. मेरे सपने को सच करने के लिए धन्यवाद सर. इसने मुझे और भी अधिक मेहनत करने और अच्छी परफॉर्मेंस करने प्रेरित किया.'