दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Radhe Shyam Trailer Release : प्रभास ने 40 हजार 'डार्लिंग्स' के बीच लॉन्च किया ट्रेलर - डार्लिंग

राधे श्याम का ट्रेलर में सबसे मस्त लोकेशन रही है, हर सीन ने मजा बांध दिया है. प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी किसी नौजवान जोड़ी से कम नहीं लग रही है. पूजा की खूबसूरती भी इस ट्रेलर को देखने पर मजबूर कर रही है.

Radhe Shyam Trailer Release
राधे श्याम

By

Published : Dec 24, 2021, 11:55 AM IST

हैदराबाद :प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया. हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट में प्रभास ने अपनी 40 हजार 'डार्लिंग्स' के बीच फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. प्रभास अपने फैंस को 'डार्लिंग' कहते हैं. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त और धांसू दोनों ही है. प्रभास ने ट्रेलर में दिखा दिया है कि सिनेमाघरों में फैंस के लिए टिकट के लाले पड़ने वाले हैं

ट्रेलर में सबसे मस्त लोकेशन पार्ट है, हर सीन ने मजा बांध दिया है. प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी किसी नौजवान जोड़ी से कम नहीं लग रही है. पूजा की खूबसूरती भी इस ट्रेलर को देखने पर मजबूर कर रही है.

3 मिनट के ट्रेलर ने ढाई से तीन घंटे की फिल्म को देखने का मन बना दिया है. अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. सबसे अहम बात यह है कि ट्रेलर देखने के बाद भी फिल्म की कहानी से पर्दा नहीं उठ पा रहा है. अमूमन फिल्मों के ट्रेलर से पूरी फिल्म का अंदाजा लगा लिया जाता है, लेकिन 'राधे-श्याम' इस बात का अपवाद लगती है.

ट्रेलर की कहानी कैसे और कहां से शुरू होती हैं, यह ट्रेलर के अंत तक याद रखना मुश्किल हो जाता है. फिल्म में प्रभास लवर बॉय विक्रमादित्य के किरदार में बताए जा रहे हैं, लेकिन प्रभास का किरदार ट्रेलर के हर सीन में अपना रिएक्शन बदल रहा है. ट्रेलर नीचें देखें...

कब होगी फिल्म रिलीज

बता दें, फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म के निर्माता मशहूर टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद हैं.

ये भी पढे़ं :Birth Anniversary : मोहम्मद रफी का ये गाना सुन जवाहरलाल नेहरू ने बुला लिया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details