पटना: खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के तारामंडल को उनके नाम से करने का आग्रह किया है.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- 'स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत, शानदार एक्टर, धुनी, उत्साही ऐस्ट्रोनॉमर! बहुमुखी बिहारी प्रतिभा के एक और उदाहरण. मैंने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह पटना के इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम "एसएसआर प्लेनेटेरियम" करें.'
'इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम 'SSR प्लेनेटेरियम करें
'पुष्पम ने आगे लिखा है कि, 'इंदिरा जी महान राजनेता थीं, उनके नाम पर पहले से काफ़ी स्मारक व संस्थान हैं, और जैसा हम जानते हैं, वह स्वयं आज होतीं तो खुद बिना अनुरोध के निर्णय ले लेतीं. यही बात मैंने वर्तमान मुख्यमंत्री को लिखा है. आशा है वह इस पर त्वरित निर्णय लेंगे, नहीं तो चार महीने के बाद तो यह होना ही है.'