दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पटना के तारामंडल को सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने की मांग - सुशांत सिंह राजपूत पटना तारामंडल

बीते दिनों ही बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत के गृह ज‍िले पूर्ण‍िया ने अनोखे अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां सुशांत के नाम पर एक चौक और सड़क का नामकरण क‍िया गया. इसी कड़ी में अब खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के तारामंडल को उनके नाम से करने का आग्रह किया है.

Pushpam Priya Chaudhary
Pushpam Priya Chaudhary

By

Published : Jul 13, 2020, 8:30 PM IST

पटना: खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के तारामंडल को उनके नाम से करने का आग्रह किया है.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- 'स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत, शानदार एक्टर, धुनी, उत्साही ऐस्ट्रोनॉमर! बहुमुखी बिहारी प्रतिभा के एक और उदाहरण. मैंने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह पटना के इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम "एसएसआर प्लेनेटेरियम" करें.'

पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है.

'इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम का नाम 'SSR प्लेनेटेरियम करें

'पुष्पम ने आगे लिखा है कि, 'इंदिरा जी महान राजनेता थीं, उनके नाम पर पहले से काफ़ी स्मारक व संस्थान हैं, और जैसा हम जानते हैं, वह स्वयं आज होतीं तो खुद बिना अनुरोध के निर्णय ले लेतीं. यही बात मैंने वर्तमान मुख्यमंत्री को लिखा है. आशा है वह इस पर त्वरित निर्णय लेंगे, नहीं तो चार महीने के बाद तो यह होना ही है.'

सुशांत सिंह राजपूत(फाइल फोटो)

'सुशांत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए...

'उन्होंने लिखा- '...लेकिन अब जबकि ऐसा नहीं किया गया है तो नई पीढ़ी को साइन्स और ऐस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए और पटना के ब्रिलियंट युवा स्वर्गीय सुशांत जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के प्लेनेटेरियम का नया नामकरण उनके नाम पर करना सार्थक होगा.'

Read More: सुशांत के होमटाउन पूर्णिया में उनके नाम पर हुआ चौक और सड़क का नामकरण

कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?

बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू नेता और विधान परिषद सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहनेवाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पुष्पम ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. इनकी पार्टी के साथ जो लोगो बना हुआ है, वो पंखों वाले घोड़े का है.

पुष्पम प्रिया चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details