दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Raj Kundra Case : पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा से की 8 घंटे लंबी पूछताछ, किए ऐसे-ऐसे सवाल - मुंबई पुलिस

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल विभाग ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा से आठ घंटे तक पूछताछ की. क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल विभाग ने बीते शुक्रवार को उन्हें 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेज पूछताछ के लिए आने के आदेश दिये थे.

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

By

Published : Aug 7, 2021, 9:17 AM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल विभाग ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा से आठ घंटे तक पूछताछ की. क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल विभाग ने बीते शुक्रवार को उन्हें 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेज पूछताछ के लिए आने के आदेश दिये थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया, 'आज मैं मुंबई पुलिस से मिलने गई थी, जहां मुझे विभाग ने राज कुंद्रा और आर्मस्प्राइम मीडिया को लेकर सवाल पूछे थे. पुलिस ने मुझसे राज कुंद्रा और मेरे संबंधों के बारे में भी पूछा था. मुझसे राज की अन्य कंपनियों के बारे में भी पूछा कि मैं क्या-क्या जानती हूं.

शर्लिन के मुताबिक, उन्होंने केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी हैं. शर्लिन का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह इस रैकेट से बाकी लड़कियों की जिंदगी बचाना चाहती हैं. शर्लिन ने कहा था कि वह पुलिस के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं.

शर्लिन ने इधर राखी सावंत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना किसी जानकारी पर कुछ भी बोलने से बचें. गौरतलब है कि इस मुद्दे पर हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान भी जारी किया था.

शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों और मीडिया से अपील की थी कि वह आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ भी ना बोले.

शिल्पा का अभी तक इस केस से कोई संबंध नहीं मिला है. फिलहाल वह इस केस अलग हैं. शिल्पा पति के लिए कई जमानत अर्जी दे चुकी हैं, जिन्हें खारिज कर दिया गया है. अब एक अर्जी पर 10 अगस्त को सुनवाई होनी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details