दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने कैट फाइट को कहा न, दिया 'सिस्टरहुड' का संदेश! - the sky is pink

बॉलीवुड की देसी गर्ल जो विदेशों में भी अपना नाम कमा चुकी हैं. एक फंक्शन के स्टेज से पूरी दुनिया में सिस्टरहुड का संदेश देती हुईं नजर आईं. जानिए क्या कहा प्रियंका चोपड़ा ने!

pc

By

Published : Aug 11, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:07 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 'ब्यूटीकॉन लॉस एंजिलस 2019' के स्टेज पर मौजूद थीं. स्टेज से अभिनेत्री ने औरतों से एक दूसरे की एम्पावरमेंट के लिए अपील की. पीसी ने सिस्टरहुड से लेकर, दूसरों से वेलिडेशन न लेना और रिस्क लेने या फेलियर से न घबराने जैसे कई अलग-अलग टॉपिक पर अपने विचार रखें.


अभिनेत्री ने कहा कि मौकों की कमी की वजह से औरतें एक दूसरे को पीछे करने में लगी रहती हैं. सिस्टरहुड का मैसेज फैलाते हुए प्रियंका ने कहा कि हमें सभी के लिए मौके क्रिएट करने चाहिए.

पढ़ें- चंद्रयान 2 : प्रियंका ने इस अंदाज में भारत की रॉकेट वुमन को कहा 'धन्यवाद'

इसके बारे में और बात करते हुए, अभिनेत्री बोलीं, "मुझे लगता है, समय के साथ, औरतों के लिए अवसर की कमी है, हम एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं. क्योंकि सिर्फ पांच ही जगह है जहां औरतों को हायर किया जाता है इसलिए हम वहां अपनी जगह बनाने के लिए एक दूसरे को कोहनी मार रहे हैं."

'इसन्ट इट रोमांटिक' स्टार ने बताया कि पूरी दुनिया में औरतें एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं.

अपने एक्सपीरियंसेज बताते हुए देसी गर्ल ने कहा, "ऐसा कई बार हुआ है जब मैं इंटरव्यू देती हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं, आप एक फीमेल एक्टर के साथ फिल्म कर रहीं हैं. क्या आप दोनों साथ हैं? क्या आपके बीच कैट फाइट है? लेकिन जब बात लड़कों की आती है तो 'ओ माई गोश', सब ठीक हो जाता है और हर कोई ठीक से काम कर रहा है!"

वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से अपना बॉलीवुड कमबैक कर रही हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details