प्रियंका चोपड़ा ने मेगन मार्कल के बच्चे से मिलने की खबरों से किया इंकार - baby Archie
हाल ही में कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टस् में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस शुक्रवार को प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल के बेटे आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर से मिलने गए थे. लेकिन अब प्रियंका ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है.
मुंबई: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के बेटे आर्ची से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने की बात से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
प्रियंका ने ट्विटर पर उस लेख के लिंक को शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि 'क्वांटिको' अभिनेत्री, आर्ची से मिलने गईं और टिफैनी एंड को. से गिफ्ट दिया.
इसे साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'यद्यपि ये गिफ्ट आइडियाज काफी अच्छे हैं, लेकिन इस कहानी में सच्चाई नहीं है. मैं किसी काम से लंदन में थी. मुझे उम्मीद है कि इस खबर का सूत्र जो कोई भी है उन्हें अब अकसर ही अपने फैक्ट्स की जांच करने की शुरुआत कर देनी चाहिए.'