दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने बलरामपुर की शर्मनाक वारदात पर जताया गुस्सा, बोली-'हमें शर्म आनी चाहिए'

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बलरामपुर बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. अभिनेत्री ने कहा कि एक समाज के रूप में हम अपने देश की महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे. जिसके लिए हमें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए.

Priyanka condemns Balrampur rape incident, says 'We've failed our women'
बलरामपुर की शर्मनाक वारदात पर प्रियंका ने जताया गुस्सा, बोली-'हमें शर्म आनी चाहिए'

By

Published : Oct 2, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 2:42 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद इसी राज्य के बलरामपुर में 22 साल की लड़की के साथ हुई बर्बरता पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

एक्ट्रेस ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, "बलरामपुर से डराने वाली खबर...हर रेप सिर्फ दूसरा नंबर नहीं है. इसके पीछे एक परिवार होता है, जिसे हमेशा के लिए डर के साथ रहना होता है. हम में से हर एक को क्रूरता के इन बेरोकटोक कृत्यों के लिए शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे."

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

बता दें, इससे पहले हुई हाथरस वाली घटना पर भी प्रियंका ने गुस्सा जताया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "अनादर और दुर्व्यवहार, झुंझलाहट और गुस्सा, दुख और निराशा, ये इमोशंस बार-बार आ रहे हैं. ये बर्बरता बार-बार क्यों? हमेशा महिलाओं, युवा लड़कियों का रेप के बाद रेप होता है और हम रोते हैं, वे रोते हैं, फिर भी कोई चीख नहीं सुनता. नफरत क्यों? क्या पैरेंट्स अपने बेटों की परवरिश ऐसे कर रहे हैं? क्या कानून चीख पुकार पर मूक है? और कितनी निर्भया? और कितने साल?"

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

प्रियंका के अलावा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी बलरामपुर की घटना पर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "बमुश्किल कुछ ही वक्त बीता था कि हमनें एक और वीभत्स रेप के बारे में सुना. कौन-सी दुनिया के राक्षस हैं ये, जो सोचते हैं कि वे युवा जिंदगी के साथ ऐसा कर सकते हैं. यह समझ से परे है, परेशान करने वाला हैं क्या इन लोगों के दिमाग में कोई डर है? एक सोसाइटी के तौर पर हम उनके अंदर कैसे डर भर सकते हैं और हमारी महिलाओं को सुरक्षित कर सकते हैं?"

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

गौरतलब है कि यूपी के हाथरस मामले के बाद बलरामपुर में भी इसी तरह की वारदात सामने आई है. जिसके बाद से इन मामलों को लेकर पूरे देश का गुस्सा फूट रहा है. हर कोई आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details