मुंबई :खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा खुद पेट ओनर हैं. उनके पास डॉगी है, जिसे उन्होंने अपने पति निक जोनस को भी ऐनिवर्सरी पर गिफ्ट किया है. एनिमल लवर एक्ट्रेस ने इस बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एनिमल से जुड़ा एक विडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने बेहद फनी पाया.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो विडियो साझा किया है वह बिल्लियों से जुड़ा हुआ है. इस विडियो में अलग-अलग कैट ओनर अपने मोबाइल पर कैट फिल्टर का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. इस दौरान वे अपनी बिल्लियों को गोदी में लिए दिखाई देते हैं.
मोबाइल पर जैसे ही बिल्लियां अपने ओनर के फेस पर कैट फिल्टर देखती हैं उनकी आंखें हैरत के कारण बड़ी हो जाती हैं. कुछ बिल्लियां डर जाती हैं तो कुछ ओनर पर ही हमला करने लगती हैं.