मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बाल शोषण की कड़ी निंदा की है और इसे 'अस्वीकरणीय' बताया.
देसी गर्ल ने स्मृति ईरानी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "एक बच्चे की मासूमियत इतनी नाजुक होती है और उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी हम सब की है. व्यक्तिगत रूप से इतनी डरावनी कहानियां सुनने के बाद, बहुत सारे बच्चे हैं जिन्होंने मानवता की सबसे खराब स्थिति का सामना किया है और यह स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है."
स्मृति ने बाल शोषण पर एक पॉवरफुल वीडियो साझा किया था और लिखा था, "बाल शोषण के लिए एक मूक दर्शक मत बनो. बोलो और कार्रवाई शुरू करो. डायल 1098 चाइल्डलाइन. हमारे बच्चों को बताएं कि यह एक ऐसी प्रणाली है जो उन्हें बचाना चाहती है."
स्मृति के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए प्रियंका ने लिखा, "आप इसे रोकने में मदद कर सकते हैं. जहां भी आपको ऐसा कुछ दिखे, आप इसकी रिपोर्ट करने के लिए 1098 (भारत) डायल करें. हमारे बच्चों की रक्षा करें."
बच्चों के अधिकार और उनकी शिक्षा प्रियंका के दिल के बहुत करीब है और वह लगभग डेढ़ दशक से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ मिलकर इसके लिए काम कर रही हैं.