हैदराबाद : फिल्मों में अपने किरदार को परफेक्ट दिखाने के लिए एक्ट्रेस क्या-क्या नहीं करते. कभी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, कभी बोल्ड तस्वीरें जैसी और भी कई चीजें हैं. इसके साथ ही फैंस का ध्यान खिंचने के लिए एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है. ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फइर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखकर फैंस के दिल धड़कने पर मजबूर है.वही, एक्ट्रेस के शेयर किए हुए फोटो में हस्की ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड मिक्स नस्ल का कुत्ता पैर को सूंघते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि एक्ट्रेस को इस कुत्ते से बेइंतहा प्यार है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्ट्रेस के फोटो में आप देख सकते है कि वह ब्लू कलर की स्विमसूट पहनकर धूप में लेटी हैं. पहली तस्वीर में उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं है और दूसरी तस्वीर में वह उसी पोज में हंसती हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों से ऐक्सपेक्टेशन और रिऐलिटी में फर्क दिखाया है.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर 65 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं . एक्ट्रेस के तस्वीर शेयर करते ही उनके फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के तमाम फैंस ने इस पर रिऐक्शन भी दे रहे हैं.