हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने इस दिवाली का जश्न पति निक जोनास के साथ पूरे पारंपरिक तरीके से मनाया. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने पति संग दिवाली पूजा की अपनी कई तस्वीरें साझा की थीं. इसी के साथ प्रियंका का पति निक के साथ दिवाली की रात का एक रोमांटिक वीडियो भी सामने आया है. प्रियंका-निक का यह शानदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस उनके इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली सेलिब्रेशन की अपनी कई तस्वीरें साझा की थीं. इसमें पति निक के साथ दिवाली की पूजा की भी कई तस्वीरें थीं. अब एक्ट्रेस के पति निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली की रात का एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में प्रियंका पति निक जोनस की बाहों में झूमती नजर आ रही हैं.