दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा गाना कब होगा रिलीज, जानें - Prabhas

प्रभास और पूजा हेगड़े की पैन इंडिया फिल्म राधे-श्याम का दूसरा गाना रिलीज होने जा रहा है. फिल्म का पहला गाना पहले ही धमाल कर चुका है.

प्रभास
प्रभास

By

Published : Nov 27, 2021, 10:20 PM IST

हैदराबाद :प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म, 'राधे श्याम' 14 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का पहला गाना रिलीज कर इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले निर्माता अब दूसरा गाना रिलीज करने के लिए तैयारी में हैं. 'राधे श्याम' की टीम इस समय डिजिटल प्रमोशन पर काम कर रही है.

कब रिलीज होगा दूसरा गाना ?

फिल्म का दूसरा गाना दिसंबर से पहले रिलीज किया जाना है. जस्टिन प्रभाकरण 'राधे श्याम' के संगीत रचना प्रभारी हैं. पुनर्जन्म या समय यात्रा जैसी अनूठी अवधारणाओं के साथ यह फिल्म तब से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, जब से निर्माताओं ने एक टीजर जारी किया है.

राधाकृष्ण कुमार द्वारा अभिनीत, 'राधे श्याम' इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है. सचिन खेडेकर, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर और सत्यन सहित अन्य कलाकार इस एपिक लव स्टोरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details