दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रीति जिंटा ने बताए होम क्वारंटाइन के साइड इफेक्ट - preity zinta new instagram video

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह होम क्वारंटाइन के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रही हैं. साझा किए गए वीडियो में अभिनेत्री के पति जीन गुडएनफ और डॉगी ब्रूनो नजर आ रहे हैं और प्रीति उनके साथ मस्ती कर रही हैं.

preity zinta shares side effects of home quarantine
प्रीति जिंटा ने बताए होम क्वारंटाइन के साइड इफेक्ट

By

Published : Jun 10, 2020, 7:44 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडएनफ और डॉगी ब्रूनो को लेकर एक वीडियो साझा कर होम क्वारंटीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है.

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्हें अजीबोगरीब आवाजें निकालते हुए सुना जा सकता है, जबकि उनके पति और ब्रूनो को अपना सिर हिलाते हुए देखा जा सकता है.

प्रीति इस पोस्ट के साथ लिखती हैं, "होम क्वारंटीन के साइड इफेक्ट्स. उम्मीद करती हूं कि यह सब कुछ बीत जाने के बाद भी हम समझदार बने रहेंगे और यह भी उम्मीद करती हूं कि अगर आप घर पर परेशान और चिंतित हैं, तो यह आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी."

प्रीति अकसर सोशल मीडिया पर ब्रूनो के साथ अपने वर्कआउट करने के वीडियोज साझा करती रहती हैं.

प्रीति ने लॉस एंजेलिस के एक प्राइवेट सेरेमनी में साल 2016 के फरवरी में जीन गुडएनफ संग शादी की थी.

पढ़ें : सीएम रेड्डी ने दी शूटिंग शुरू करने की इजाजत, तेलुगू स्टार्स ने कहा धन्यवाद

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में नजर आई थीं. इस परियोजना के साथ उन्होंने सात साल बाद फिल्मों में अपनी वापसी की थी, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयास तलपडे जैसे कलाकार भी थे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details