दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोलकाता के बच्चन धाम में अमिताभ के लिए 24 घंटे लगातार की गई प्रार्थना

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके फैंस लगातार महानायक के लिए दुआ कर रहे हैं. अमिताभ ने शनिवार रात ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था. इसके बाद से ही फैंस के कमेंट्स और दुआओं का सिलसिला चल निकला है. कोलकाता के बच्चन धाम में एक फैंस क्लब द्वारा महानायक की जल्द सलामती के लिए यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया.

fans Kolkata special prayer for Amitabh
fans Kolkata special prayer for Amitabh

By

Published : Jul 13, 2020, 6:02 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए यज्ञ और पूजा हो रही है. शनिवार रात सदी के इस महानायक के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना आई. खुद बच्चन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसके बाद से पूरे देश से उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है.

अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने कोलकाता के कई हिस्सों में एक विशेष पूजा और यज्ञ किया, जिसमें बीमार अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. श्यामबाजार के अलावा, प्रशंसकों ने टॉलीगंज में भी प्रार्थना की. इसी के साथ बोंदेल गेट के बच्चन धाम में अमिताभ के लिए 24 घंटे लगातार प्रार्थना की गई.

कोलकाता के बच्चन धाम में 24 घंटे लगातार अमिताभ के लिए की गई प्रार्थना

हालांकि, महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. जो लोग भी आते हैं, वे अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने के नाम पर हवन कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर घर लौट सकें.

अमिताभ के फैंस का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि बच्चन कोरोना को मात देकर घर लौट आएंगे. खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही देशवासियों को संबल देने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक गाना रिलीज किया था, जिसके बोल हैं- मुश्किल ही सही वक्त ही तो है गुजर ही जाएगा.

कोलकाता में जहां अमिताभ बच्चन को लेकर पूजा-अर्चना हो रही है, वहां भी यही गीत बजाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल साइट पर भी बड़ी संख्या में बंगाल के लोग अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को साझा कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं.

कोलकाता के अलावा मुंबई और मध्यप्रदेश में भी अमिताभ बच्चन के लिए पूजा पाठ करवाया जा रहा है. मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन के मंदिर में अमिताभ और अभिषेक बच्चन के लिए स्पेशल पूजा की गई.

वहीं मुंबई के कांदीवली में महामृत्युंजय जाप किया गया. अमिताभ बच्चन के फैंस उनके पोस्टर लगाकर, हाथ में फोटो लेकर अमिताभ बच्चन को कोरोना से जल्द मुक्ति मिले इसलिए जाप करते नजर आए.

अमिताभ के फैंस का कहना है कि मेगास्टार शुरू से ही कोरोना की इस लड़ाई में शामिल रहे हैं और लोगों को इससे बचने के लिए सलाह देते और जागरूकता फैलाते रहे हैं. ऐसे में उनका हौसला बढ़े इसलिए महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया है.

मालूम हो कि अमिताभ के बाद उनके परिवार का टेस्ट भी हुआ, जिसमें अभिषेक बच्चन पॉजिटिव निकले. इसके बाद रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का टेस्ट भी पॉजिटिव आया. हालांकि जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details