कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए यज्ञ और पूजा हो रही है. शनिवार रात सदी के इस महानायक के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना आई. खुद बच्चन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसके बाद से पूरे देश से उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है.
अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने कोलकाता के कई हिस्सों में एक विशेष पूजा और यज्ञ किया, जिसमें बीमार अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. श्यामबाजार के अलावा, प्रशंसकों ने टॉलीगंज में भी प्रार्थना की. इसी के साथ बोंदेल गेट के बच्चन धाम में अमिताभ के लिए 24 घंटे लगातार प्रार्थना की गई.
हालांकि, महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. जो लोग भी आते हैं, वे अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने के नाम पर हवन कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर घर लौट सकें.
अमिताभ के फैंस का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि बच्चन कोरोना को मात देकर घर लौट आएंगे. खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही देशवासियों को संबल देने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक गाना रिलीज किया था, जिसके बोल हैं- मुश्किल ही सही वक्त ही तो है गुजर ही जाएगा.