दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'मट्टो की साइकिल'

फिल्मकार प्रकाश झा द्वारा अभिनीत और एम. गनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मट्टो की साइकिल' दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे बुसान फिल्म फेस्टिवल के 25वें संस्करण में दिखाए जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. समारोह को 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

By

Published : Sep 15, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 8:00 PM IST

Prakash Jha's Matto ki Saikal to premiere in Busan film fest
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा 'मट्टो की साइकल' का वर्ल्ड प्रीमियर

मुंबई : फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है.

फिल्म को ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा फेस्टिवल के सेक्शन में दिखाया जाएगा. फिल्म एम. गनी के निर्देशन में बनी है और निर्माता सुधीरभाई मिश्रा हैं.

बता दें, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें 'मट्टो की साइकिल' भी शामिल है.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीर साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपडेट, प्रकाश झा अभिनीत 'मट्टो की साइकिल' का वर्ल्ड प्रीमियर 25वीं बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में होगा. बीआईएफएफ2020 साउथ कोरिया में 21 से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन एम. गनी द्वारा किया गया है. फिल्म से झलकियां....'

फिल्म की कहानी एक नई साइकिल खरीदने के लिए एक परिवार के संघर्ष पर आधारित है.

पढ़ें : जया बच्‍चन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स

निर्देशक एम. गनी ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि मैं प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की चयन समिति और प्रकाश झा के प्रति हार्दिक धन्यवाद देता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और कहानी पर विश्वास किया. मैं भाग्यशाली था कि मेरे पास एक अद्भुत टीम थी जिसने इस फिल्म को संभव बनाया और मैं फिल्म से जुड़े प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देता हूं.

'मट्टो की साइकिल' में अनिता चौधरी और आरोही शर्मा सहित कई कलाकार हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details