दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की सामने आई नई रिलीज डेट, इस दिन लगेगी पर्दे पर - adipurush theatrical release date

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट सामने आई गई है. फैंस को फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

prabhas
प्रभास

By

Published : Mar 1, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 9:34 AM IST

हैदराबाद : ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' की महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. साउथ एक्टर प्रभास, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस कृति सनोन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के लिए अगले साल 2023 को चुना गया है. फिल्म 12 जनवरी 2023 को 3डी में रिलीज होगी. बता दें, फिल्म पहले इस साल 11 अगस्त रिलीज की जानी थी.

आदिपुरुष

फिल्म में प्रभास ने भगवान राम और कृति सनोन मां सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, सोनू की टीटू की स्वीटी में टीटू का किरदार निभा चुके एक्टर सनी सिंह फिल्म में भगवान लक्ष्मण की भूमिका में होंगे. वहीं, फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अहम रोल लंकेश में दिखेंगे. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है.

फिल्म की शूटिंग बीते साल खत्म हुई है. फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें भी फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. बताया जा रहा है कि फिल्म 'आदिपुरुष' वर्ल्डवाइड 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन और 15 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का मेकिंग बजट भी 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय सिनेमा में 'आदिपुरुष' पहली ऐसी फिल्म बन जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है. फिल्म को भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के अलावा इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन में वहां की अलग-अलग भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज करने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढे़ं : प्रभास की 'आदिपुरुष' रचेगी इतिहास, 15 भाषाओं और 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी वर्ल्डवाइड रिलीज

Last Updated : Mar 1, 2022, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details