दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' की रिलीज से पहले 'बाहुबली' हुए नर्वस! - saaho

'वर्ल्ड साहो डे' से पहले फिल्म की लीड स्टारकास्ट नर्वस दिखाई पड़ी. 'बाहुबली' प्रभास और श्रद्धा ने शेयर की फिल्म की रिलीज से पहले की अपनी फिलिंग्स...

saaho

By

Published : Aug 12, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:42 PM IST

मुंबईः अपकमिंग सुपर एक्शन-थ्रिलर साहो की रिलीज करीब आ रही है, फिल्म के लीडिंग पेयर प्रभास और श्रद्धा कपूर ने फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी घबराहट को शेयर किया.

'वर्ल्ड साहो डे' के कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले 'साहो' की टीम द्वारा अपने फैंस से लगाई जा रही उम्मीदों की वजह से नर्वस नजर आ रही है.

हाल ही में एक लीडिंग वेब पॉर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रभास ने कहा कि वह रिलीज के दिन मर से जाते हैं और सिर्फ अपने दोस्तों के साथ रहते हैं और किसी से नहीं मिलते.

पढ़ें- श्रद्धा ने प्रभास की तारीफ में कही यह बात

आगे बात करते हुए एक्टर ने अपना फ्राइडे मंत्रा बताया, कि, 'उन्हें तब ही बताएं जब फिल्म ब्लॉकबस्टर हो.' एक्टर ने आगे जोड़ते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह रिलीज डे पर सुन्न क्यों पड़ जाते हैं!

इसी दौरान, श्रद्धा ने कहा कि वह अपने बड़े दिन से पहले अजीब महसूस करती हैं. हालांकि अभिनेत्री अपनी एन्जाइटी से लड़ रही हैं लेकिन उनके लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है.

'साहो' ने 300 करोड़ के बहुत बड़े बजट के साथ अपनी फिल्म पूरी की है. इसलिए फिल्म की रिलीज से पहले एन्जाइटी होना तो लाजमी है.

फिल्म 30 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में सोलो रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details