दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान के बाद अब इस पॉप स्टार को सांप ने काटा, देखें वायरल वीडियो - Maeta को सांप ने काटा

वायरल हो रहे इस वीडियो में इंटरनेशनल पॉप सिंगर Maeta हैं, जो सांप के साथ शूट करवा रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि Maeta लेटी हुई हैं और दो सांप (काला और सफेद) उनके शरीर से लिपटे हुए हैं.

pop singer Maeta
पॉप सिंगर

By

Published : Dec 27, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 3:23 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान को उनके जन्मदिन (27 दिसंबर) से एक दिन पहले सांप के काटने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. इधर, सलमान खान के ठीक होने की खबर आई, तो वहीं सांप काटने की एक और खबर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. दरअसल, सलमान के बाद अब एक और स्टार को सांप ने काट लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में इंटरनेशनल पॉप सिंगर Maeta हैं, जो सांप के साथ शूट करवा रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि Maeta लेटी हुई हैं और दो सांप (काला और सफेद) उनके शरीर से लिपटे हुए हैं. शूट के दौरान इनमें से काला सांप धीरे-धीरे सिंगर के मुंह के पास गया और उन्हें ठोड़ी पर काट लिया. सिंगर बदहवास होती हुईं सांप को पकड़कर फेंक देती हैं.

बता दें, एक शूट के लिए इन सांप को भी लाया गया था, जो कि जहरीले नहीं थे. यह वीडियो खुद Maeta ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर Maeta ने लिखा, 'आप सभी के लिए वीडियो बनाने के लिए मैं क्या कर रही हूं'.

वायरल वीडियो में पॉप सिंगर Maeta काले रंग की लेस ड्रेस में फर्श पर लेटी हुई हैं और हादसे से पहले तो वह मुस्कुराती हैं, जब उन पर काला और सफेद सांप छोड़ा जाता है, तो वह सहम जाती हैं.

सलमान खान ने बताया सांप ने कैसे काटा

बता दें, सलमान खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे और इस दौरान एक सांप कमरे में गुस आया और जब उन्होंने लकड़ी से उठाकर सांप को बाहर फेंकने की कोशिश की तो सांप लकड़ी पर धीरे-धीरे चढ़ता हुआ एक्टर के हाथ तक पहुंचा और काट लिया.

सलमान का आधीरात पास के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और वहां एक्टर का छह घंटे तक इलाज चला. अगले दिन सलमान ठीक होकर आए और फैंस को अपना हाल और पूरा वाकया बताया.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ठीक होकर बोले - टाइगर जिंदा है अभी और सांप भी, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं : 2022 में इन 10 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगे सलमान खान, देखें लिस्ट

ये भी पढे़ं : 'Bhai' Ka Birthday : सलमान खान के फैंस को भी नहीं पता होंगे उनके ये 15 'सीक्रेट'

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के लिए 'मुकम्मल जहां' थे सलमान खान, इन फोटोज में छिपा रह गया सबूत

Last Updated : Dec 27, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details