हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. पूजा ने बताया कि पहले उन्हें बुखार हुआ और बाद में जब कोविड टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पूजा के साथ उनके मंगेतर और स्टाफ मेंबर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गौरतलब है कि पूजा ने अपनी इम्यूनिटी मजबूत होने का हवाला देते हुए वैक्सीन नहीं लगवाई थी.
पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर लिखा है, 'कोविड पॉजिटिव...आखिरकार मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई, मैंने बिना वैक्सीन के रहने का फैसला किया था..क्योंकि मुझे अपनी इम्यूनिटी के साथ रहना था और यह मेरा निजी फैसला था..हम वहीं करते हैं, जो हमें ठीक लगता है...हर किसी को अपने लिए सोचने का हक है..सावधानी रखो बस डरो मत.'
वीडियो में पूजा ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं. पूजा एलर्जी से परेशान थीं और उन्हें खांसी की भी शिकायत थी. इसके बाद पूजा को बुखार हुआ और कोविड टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.