दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउडी मोदी' पर ऋषि का ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब - modi retweet rishi's tweet

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. जिस पर ऋषि कपूर ने मोदी की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया. जिसका पीएम मोदी ने जवाब भी दिया है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 24, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:17 PM IST


मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर 11 महीने से न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा कर हाल ही में भारत वापस लौटे हैं. इस दौरान ऋषि के फैंस उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लगातार दुआएं करते रहे. ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और मजेदार ट्वीट करते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया. जिसका जवाब पीएम ने भी दिया है.

रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ ह्यूस्‍टन में लगभग 50,000 भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम ने दुनियाभर के लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की, जिसमें एक नाम ऋषि कपूर का भी है. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'हाउडी मोदी, गो मोदी- गो ट्रंप - ह्यूस्टन, यूएस. हमारे होने का गर्व. समुदाय का गर्व. भारत का गर्व.'

ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आपके उत्‍साहवर्धन के धन्‍यवाद ऋषि कपूर जी. हम हाल ही में मिलने से चुक गये, आप कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से भारत गये और मैं यहां पहुंचा हूं. मैं आपके अच्‍छे सेहत की कामना करता हूं. सोशल मीडिया पर आपके इस तरह के सहयोग की अपेक्षा आगे भी करता हूं.' ऋषि ही नहीं, बॉलीवुड की अन्य हस्तियों अजय देवगन, करण जौहर और प्रसून जोशी आदि ने भी ट्वीट किया और मोदी ने सबके जवाब भी दिए.

पढ़ें: बॉलीवुड सितारों को भाया 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, इस अंदाज में की तारीफ

इससे पहले सुपरस्‍टार सलमान खान ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ की थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था, 'पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस साझेदारी को बहुत आगे लेकर जाना है.'

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जबकि मोदी ने टेक्सास में अपने भाषण के साथ 50,000 लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प को 'विशेष व्यक्ति' कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें 'अमेरिका का सबसे बड़ा और सबसे वफादार दोस्त' बताया.

इस बीच, ऋषि कपूर, जो 10 सितंबर को मुंबई वापस आए, उन्होंने अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ न्‍यूयॉर्क में 11 महीने और 11 दिन बिताए. फरहान अख्तर, अदनान सामी, पूनम ढिल्लों, अतुल कासबेकर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दिग्गज अभिनेता का घर वापसी के लिए स्वागत किया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details