मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर 11 महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा कर हाल ही में भारत वापस लौटे हैं. इस दौरान ऋषि के फैंस उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार दुआएं करते रहे. ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और मजेदार ट्वीट करते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया. जिसका जवाब पीएम ने भी दिया है.
रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में लगभग 50,000 भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की, जिसमें एक नाम ऋषि कपूर का भी है. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'हाउडी मोदी, गो मोदी- गो ट्रंप - ह्यूस्टन, यूएस. हमारे होने का गर्व. समुदाय का गर्व. भारत का गर्व.'
ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आपके उत्साहवर्धन के धन्यवाद ऋषि कपूर जी. हम हाल ही में मिलने से चुक गये, आप कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से भारत गये और मैं यहां पहुंचा हूं. मैं आपके अच्छे सेहत की कामना करता हूं. सोशल मीडिया पर आपके इस तरह के सहयोग की अपेक्षा आगे भी करता हूं.' ऋषि ही नहीं, बॉलीवुड की अन्य हस्तियों अजय देवगन, करण जौहर और प्रसून जोशी आदि ने भी ट्वीट किया और मोदी ने सबके जवाब भी दिए.