हैदराबाद : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्टर टाइगर श्रॉफ का देशभक्ति सॉन्ग 'वंदे मातरम' खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को टाइगर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी नाम जुड़ गया है. पीएम मोदी ने टाइगर श्रॉफ के गाने 'वंदे मातरम' की जमकर प्रशंसा की है.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए इस गाने की तारीफ में लिखा है, 'यह एक रचनात्मक प्रयास है, वंदे मातरम के बारे में जो आप कह रहे हैं..मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं.' दरअसल, टाइगर ने अपने इस देशभक्ति सॉन्ग को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिस पर पीएम मोदी ने रीट्वीट कर उनके प्रयास की प्रशंसा की.
टाइगर ने इस गाने को शेयर कर ट्वीट में लिखा था, 'वंदे मातरम सिर्फ शब्दों से ज्यादा है, उनमें एक भावना है.' टाइगर ने देशवासियों को अपने प्रयासों को समर्पित करते हुए लिखा, 'वंदे मातरम.... ये केवल शब्द नहीं हैं, बल्कि भावनाएं हैं. भावनाएं जो हमें अपने राष्ट्र के प्रति योगदान करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करती हैं... इस स्वतंत्रता दिवस पर 130 करोड़ भारतीयों को एक छोटा सा प्रयास समर्पित करते हुए.' बता दें, इस ट्वीट को टाइगर ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी को भी टैग किया था, जिसपर पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए टाइगर के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की.