मुंबई : पवन कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'वन रक्षक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर 'विकास' और 'पर्यावरण संरक्षण' के बीच संतुलन पर एक बहुत ही आवश्यक और प्रासंगिक मुद्दे को प्रज्वलित करता है.
ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित, फिल्म की कहानी एक नायक चिरंजीलाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से ही धरती माता से प्यार करता है.
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो हर व्यक्ति को प्रेरित करेगी और लोगों को अपने दम पर काम करने और मां के संरक्षण के प्रयास में लगाएगी.
फिल्म के कलाकारों में धीरेन्द्र ठाकुर, फलक खान, सीआईडी धारावाहिक प्रसिद्धि आदित्य श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा शामिल हैं.
फ्लिक के बारे में बात करते हुए, निर्देशक पवन शर्मा ने एक लीडिंग न्यूज पेपर से कहा, "जलवायु परिवर्तन का सामना करते हुए, पर्यावरण के मुद्दा प्रत्येक राष्ट्र के लिए अहम मुद्दा बन गया है और एक फिल्म निर्माता के रूप में मैंने पर्यावरण पर संदेश फैलाने में अपना योगदान देने का फैसला किया है."
पढ़ें : इलाज से पहले 'सड़क 2' के लिए डबिंग पूरी करेंगे संजय दत्त
पवन शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता शिला देवी और दिगंबर ठाकुर हैं. साथ ही संगीत निर्देशक बालकृष्ण शर्मा और पटकथा लेखक जितेंद्र गुप्ता हैं.