'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में होंगी परिणीति चोपड़ा!.... - परिणीति चोपड़ा
ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके लुक की झलक दिखाई दी. तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ऑफिशल हिंदी रीमेक में उन्हें कास्ट किया गया है. रिभू दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म 2020 में रिलीज होगी.
Pic Courtesy: Offical Instagram
मुंबई : इन दिनों ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वह साइना नेहवाल की बायॉपिक की भी तैयारी कर रही हैं. अब हालिया खबरों की मानें तो परिणीति को फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ऑफिशल हिंदी रीमेक के लिए कास्ट किया गया है. खुद परिणीति ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है.