मुंबईः बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा जो इस पूरे साल अपने लगातार फिल्मों की शूटिंग में बिजी रही हैं अब उनके पास मुंबई में नया पता है.
बदला परिणीति चोपड़ा के घर का पता, अभिनेत्री ने जाहिर की खुशी - बदला परिणीति चोपड़ा के घर का पता
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परिणीति चोपड़ा ने काफी समय शूटिंग में बिजी रहने के बाद फाइनली अपना नया घर ढूंढ लिया है और नया घर उन्हें बहुत पसंद आ रहा है.
अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग खत्म की है, अब अपने नए शानदार लग्जरी घर में शिफ्ट करेंगी. अभिनेत्री का नया घर खार वेस्ट में है.
आर्टवर्क और अभिनेत्री की दुनिया भर से जुटाई गई पर्सनल कलेक्शन से सजाया गया घर हरियाली और नए हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से घिरी हुआ है, अभिनेत्री लंडन से लौटने के बाद अपने नए घर में शिफ्ट होने को लेकर काफी उत्सुक हैं.
पढ़ें- 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग कंप्लीट, परी ने किरदार को किया मिस तो अनुष्का ने दिेया ऐसा जवाब...
काफी समय से नई जगह की इच्छा पाले हुए अभिनेत्री को नया घर मिलने की खुशी जाहिर करते हुए 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे मेरी नई जगह पसंद है. मुझे बड़ा और गर्म और घर जैसे स्पेस वाली जगह कुछ समय से चाहिए थी. मैं काम में काफी बिजी थी और वह मेरी घर को चुनने में काफी मुश्किल पैदा कर रहे थे.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मुझे अपना नया पैड बहुत पसंद आया. यह मेरी परछाई है और मैं इसे अपने दोस्तों को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती. यह फाइनल हो गया है.'
परिणीति ने हाल में रिभू दासगुप्ता द्वारा बनाई जा रही रीमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग खत्म की है. इसके बाद जल्द ही अभिनेत्री सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए शूटिंग शुरू करेंगी.