दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जीजू निक के गाने पर जमकर नाचीं परिणीति चोपड़ा..... - सकर

परिणीति चोपड़ा ने जोनस ब्रदर्स के गाने 'सकर' पर डांस शूट करते हुए एक बिहाइंड द सीन विडियो डाला है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 25, 2019, 12:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में परिणीति अपने जीजा यानि प्रियंका चोपड़़ा के पति निक जोनस के सकर (Sucker) गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में इंटरनैशनल सिंगर निक जोनस का गाना 'Sucker' बीते दिनों आउट हुआ था. इस गाने को काफी लोकप्रियता भी मिली थी. इस गाने में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई थीं. निक का यह गाना यू-ट्यूब के टॉप ट्रेंडिन में बना हुआ है. अब परिणीति चोपड़ा ने जोनस ब्रदर्स के गाने 'सकर' पर डांस शूट करते हुए एक बिहाइंड द सीन विडियो डाला है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने निक जोनस को टैग भी किया और उनसे पूछा कि इस वीडियो पर उनकी क्या राय? विडियो पोस्ट करते ही परिणीति की बहन प्रियंका ने कॉमेंट किया कि उन्हें विडियो पसंद आया है. वही परिणीति के जीजा निक जोनस ने भी कॉमेंट में तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details