दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्वेता तिवारी ने बेटी से मारपीट को लेकर पति पर किया केस, अब पलक का आया बयान - against husband Abhinav Kohli

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. श्वेता तिवारी के आरोप उनकी बेटी पलक से जुड़े हुए हैं.

palak tiwari opens up about abhinav kohli alleging domestic violence

By

Published : Aug 13, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:40 PM IST

मुंबई :टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने हाल ही में अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. श्वेता तिवारी ने कहा था कि उनके पति अभिनव कोहली ने उनके और उनकी बेटी पलक के साथ दुर्व्यवहार किया है. श्वेता ने अपने पति पर कई आरोप लगाए हैं.


अब इस मामले को लेकर एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पोस्ट लिखी. पलक की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हमेशा दुर्व्यवहार का शिकार वो बनी हैं उनकी मां नहीं.


पलक तिवारी ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, 'सबसे पहले मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगी कि आपने हमें सपोर्ट किया और अपनी सहानुभूति दर्शाई. दूसरा, मैं कुछ बातें बताना चाहूंगी. मीडिया के पास ना ही कोई फैक्ट होते हैं और न कभी होंगे.

मैं पलक तिवारी कई बार दुर्व्यवहार का शिकार बनी हूं मेरी मम्मी नहीं...रीडर होने के नाते आप के लिए ये भूल जाना बहुत आसान होता है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है और मेरी मां ने अपनी दोनों ही शादियों में कितना धैर्य रखा.

आप किसी के घर के बारे में लिखते हैं और आप किसी की जिंदगी के बारे में डिस्कस कर रहे होते हैं...आप में से ज्यादातर लोग इस जघन्य अपराध से नहीं गुजरे, इसलिए आपको अपने विचार रखने और अपने दिमाग में कोई गलत खबर सुनकर किसी के लिए कोई इमेज बनाने का कोई अधिकार नहीं है.'

पलक तिवारी ने आगे कहा, 'मैं अपनी मां के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. वो एक मजबूत इंसान हैं और केवल मैंने उनकी दिन रात की मेहनत को देखा है. अभिनव कोहली ने मुझे कभी शारीरिक रूप से छेड़खानी नहीं की और ना कभी उसने मुझे गलत तरीके से छुआ. किसी के बारे में ये सब फैलाने से पहले या उस पर विश्वास करने पहले पाठकों को तथ्य को हमेशा जांच लेना चाहिए जिन पर वो आंख मूंदकर विश्वास करते हैं.

उसने कुछ गलत बातें बोलीं जो केवल मैं और मेरी मां ही जानते हैं और अगर कोई भी औरत अपन बारे में ऐसी बातें सुनेगी तो वो उन्हें सुनकर भड़क जाएगी. शब्द, जो औरत के सम्मान पर सवाल उठाते है, जो आप किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं सुनना चाहोगे, अपने 'पापा' से तो बिल्कुल नहीं...आज मैं एक गर्वित बेटी होने के नाते बता रही हूं कि मेरी मां बहुत सम्माजनक लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं अभी तक मिली हूं, मेरी मां आत्मनिर्भर हैं, जिनको किसी की भी जरूरत नहीं है, मेरी मां ने हमेशा दोनों परिवारों में 'पुरुष' की भूमिका निभाई है.'

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details