मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म 'पागलपंती' को लेकर चर्चा में है. फिल्म के काफी पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं. अभी फिल्म के दो पोस्टर और रिलीज हुए हैं. जिसमें फिल्म के सारे स्टार एक साथ नजर आ रहे हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें जॉन के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला हैं. साथ ही 'पागलपंती' एक कॉमेडी ड्रामा है.
'पागलपंती' के दो पोस्टर रिलीज, आज ट्रेलर होगा आउट - pagalpanti two posters released
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, और सौरभ शुक्ला की अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' के दो और पोस्टर रिलीज हो गए हैं. साथ ही आज ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है.
दोनों पोस्टर में सभी किरदार को एक साथ दिखाया गया है. जॉन फिल्म में राज किशोर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनिल कपूर 'वाई फाई भाई' बने हैं. यह पोस्टर्स देखकर आप आसानी से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर है. हर कोई पोस्टर में पागलपंती करते हुए नजर आ रहा है. काफी वक्त बाद जॉन को कॉमेडी फिल्म में देखना खास होगा. वहीं इलियान भी पिछले साल रिलीज फिल्म 'रेड' के बाद अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी.
'पागलपंती' को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 22 नवंबर 2019 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग लंदन और लीड्स में हुई है. वहीं इसका थोड़ा हिस्सा मुंबई में भी शूट किया गया है.