दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पछताओगे' का पोस्टर रिलीज, दिखा विकी और नोरा का सिजलिंग अंदाज! - street dancer 3d

सिजलिंग दिलबर गर्ल नोरा फतेही और नेशनल विनिंग एक्टर विकी कौशल एक साथ अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में अपनी सिजलिंग और फायरी कैमेस्ट्री दर्शाने आ रहे हैं.

nora

By

Published : Aug 17, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:43 AM IST

मुंबईः एक्टर्स विकी कौशल और नोरा फतेही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. शुक्रवार को इस जोड़ी ने अपने म्यूजिक वीडियो पछताओगे के फर्स्ट लुक पोस्टर के रीलीज होते ही टॉप ट्रेंड् पर अपना कब्जा जमा लिया है.


पछताओगो को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने और इसे प्रोडयूस कर रही हैं टी-सीरीज.

पोस्टर में विकी ने नोरा को बाहों में ले रखा है और पैशनेटली नोरा की ओर देख रहे हैं.

पढ़ें- ..जब 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही को कास्टिंग एजेंट ने दिया धोखा

नोरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर किया और लिखा, "पेश है हमारी अगले सांसो को रोक देने गाने का पोस्टर...पछताओगे."

गाने के मेकर्स ने पछताओगे को 'प्यार की कहानी, दिल का टूटना और धोखेबाजी' के रूप में बताया है.विकी कौशल हाल ही में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है.नोरा की फिल्म बाटला हाउस रिलीज हो चुकी है. इसके बाद नोरा रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी वरुण और श्रद्धा के साथ नजर आएंगी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details