मुंबईः एक्टर्स विकी कौशल और नोरा फतेही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. शुक्रवार को इस जोड़ी ने अपने म्यूजिक वीडियो पछताओगे के फर्स्ट लुक पोस्टर के रीलीज होते ही टॉप ट्रेंड् पर अपना कब्जा जमा लिया है.
'पछताओगे' का पोस्टर रिलीज, दिखा विकी और नोरा का सिजलिंग अंदाज! - street dancer 3d
सिजलिंग दिलबर गर्ल नोरा फतेही और नेशनल विनिंग एक्टर विकी कौशल एक साथ अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में अपनी सिजलिंग और फायरी कैमेस्ट्री दर्शाने आ रहे हैं.
nora
पछताओगो को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने और इसे प्रोडयूस कर रही हैं टी-सीरीज.
पोस्टर में विकी ने नोरा को बाहों में ले रखा है और पैशनेटली नोरा की ओर देख रहे हैं.
पढ़ें- ..जब 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही को कास्टिंग एजेंट ने दिया धोखा
नोरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर किया और लिखा, "पेश है हमारी अगले सांसो को रोक देने गाने का पोस्टर...पछताओगे."
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:43 AM IST