दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डिजिटल माध्यम से नहीं, 'प्रत्यक्ष' आयोजित होगा 2021 ऑस्कर समारोह - oscar 2021

कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण दुनियाभर में सामान्य जनजीवन के साथ-साथ फिल्म जगत भी प्रभावित हुआ है. महामारी के कारण 93 वर्षों में पहली बार ऑस्कर समारोह के आयोजन को टाल दिया गया था. अब समारोह का आयोजन 2021 में होगा.

oscar 2021 ceremony
oscar 2021 ceremony

By

Published : Dec 2, 2020, 4:10 PM IST

लास एंजिलिस : वर्ष 2021 का ऑस्कर समारोह डिजिटल माध्यम से न होकर प्रत्यक्ष रूप से आयोजित किया जाएगा.

अमेरिका के 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' के एक प्रतिनिधि और एबीसी चैनल ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑस्कर पुरस्कार समारोह के डिजिटल माध्यम से आयोजन की अटकलें लगाई जा रही थीं.

प्रतिनिधि ने वैरायटी पत्रिका से कहा, 'ऑस्कर का प्रत्यक्ष आयोजन होगा.'

पढ़ें-कोरोना का कहर : 93 सालों में पहली बार चार महीनों के लिए पोस्पोन हुआ ऑस्कर

जून में अकादमी ने घोषणा की थी कि 2021 का ऑस्कर समारोह 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित होगा.

महामारी के कारण यह आयोजन आठ सप्ताह की देरी से किया जा रहा है.

पारंपरिक रूप से ऑस्कर समारोह, लास एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित होता है. इस बार इसमें कितने लोगों को इसमें शिरकत की अनुमति मिलेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details