हैदराबाद :बॉलीवुड की आइटम नंबर डांस गर्ल नोरा फतेही के हुस्न के तो लाखों दिवाने हैं. नोरा का बेहतरीन डांस और कातिलाना मूव्स उनके फैंस को आकर्षित करते हैं. अब नोरा का जलवा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अबू धाबी में एक अपकमिंग इवेंट में नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास संग स्टेज शेयर करतीं नजर आएंगी.
क्या है इवेंट ?
बता दें, विडकॉन (VidCon) कंपनी का 3 दिसंबर को अबू धाबी में इवेंट होने जा रहा है. इस इंटरनेशनल इवेंट में नोरा अपने चास्टबस्टर्स सॉन्ग पर डांस करती दिखेंगी. बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को होने वाले इस इवेंट के लिए नोरा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ कई डांस नंबर्स पर जमकर रिहर्सल भी की है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास भी इस शो का हिस्सा होंगे.