दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास संग ठुमके लगाएंगी नोरा फतेही, जानें कहां - nick jonas

नोरा ने पेरिस में ल'ओलंपिया ब्रूनो कोक्वेट्रिक्स में अरेबिक और इंडियन डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस की थी. नोरा फतेही का दावा ये भी है कि वह मुंबई सिनेमा की इकलौती सेलेब हैं जिसने प्रतिष्ठित स्थल ओलंपिया में अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

नोरा फतेही
नोरा फतेही

By

Published : Dec 1, 2021, 12:04 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की आइटम नंबर डांस गर्ल नोरा फतेही के हुस्न के तो लाखों दिवाने हैं. नोरा का बेहतरीन डांस और कातिलाना मूव्स उनके फैंस को आकर्षित करते हैं. अब नोरा का जलवा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अबू धाबी में एक अपकमिंग इवेंट में नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास संग स्टेज शेयर करतीं नजर आएंगी.

नोरा फतेही

क्या है इवेंट ?

बता दें, विडकॉन (VidCon) कंपनी का 3 दिसंबर को अबू धाबी में इवेंट होने जा रहा है. इस इंटरनेशनल इवेंट में नोरा अपने चास्टबस्टर्स सॉन्ग पर डांस करती दिखेंगी. बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को होने वाले इस इवेंट के लिए नोरा ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ कई डांस नंबर्स पर जमकर रिहर्सल भी की है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास भी इस शो का हिस्सा होंगे.

इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. नोरा ने पेरिस में ल'ओलंपिया ब्रूनो कोक्वेट्रिक्स में अरेबिक और इंडियन डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस की थी. नोरा फतेही का दावा ये भी है कि वह मुंबई सिनेमा की इकलौती सेलेब हैं, जिसने प्रतिष्ठित स्थल ओलंपिया में अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

निक जोनास

बता दें, नोरा फतेही को इस साल दो बड़ी फिल्मों 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' और हाल ही में रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' में देखा गया था. अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज' में नोरा ने अभिनय किया था. वहीं 'सत्यमेव जयते 2' में उनके द्वारा 'कुसु कुसु' के स्पेशल नंबर पर किया गया डांस हिट रहा था.

ये भी पढे़ं : शो में लेट पहुंचे बादशाह को किरण खेर ने लगाई फटकार, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details