दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने पति को दिया बर्थडे सप्राइज, निक ने कहा थैंक्स - निक जोनास

प्रिंयका चोपड़ा ने दिल छूने वाले बर्थडे सप्राइज से अपने पति निक जोनास का जन्मदिन यादगार बनाया. अब सिंगर उन्हें वीडियो पोस्ट के जरिए शुक्रिया कह रहे हैं.

nick

By

Published : Sep 18, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:12 AM IST

मुंबईः निक जोनास सोमवार को 27 साल के हो गए हैं और उन्की पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सिर्फ प्रियंका ही नहीं उनके परिवार ने भी इसमें प्रियंका का पूरा साथ दिया.


अभिनेत्री ने सिंगर को पहले फुटबॉल गेम के जरिए सप्राइज किया उसके बाद बड़े से विला वन केक के साथ शानदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट किया.

सिंगर ने अपने 27वें जन्मदिन पर अपने परिवार और पत्नी द्वारा उनका बर्थडे इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए शुक्रिया कहा.

सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे वन एंड ओन्ली शिकागो फिल्ड पर परिवार और खास दोस्तों के साथ टच फुटबॉल गेम के साथ सप्राइज दिया(!!!) इसके बाद टॉपगोल्फ के कुछ घंटे, और फिर पार्टी जहां पिज्जा, टकीला, केक और सिगार सब था.'

पढ़ें- निक के जन्मदिन के मौके पर प्रियंका ने दिया यह खास तोहफा

लंबे से आभार भरे पोस्ट के साथ सिंगर ने बर्थडे लव के लिए वीडियो मैसेज भी पोस्ट किया. जिसमें 27 वर्षीय सिंगर ने कहा, 'मैं सभी के विशेज से काफी खुश हूं और मैं सोशल मीडिया से दूर था ताकि मैं अपना दिन एन्जॉय कर सकूं.'

निक जोनास फिलहाल अपने भाइयों जो और केविन के साथ 'हैप्पीनेस बिगेंस' टूर पर हैं.वहीं प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रहीं हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details