मुंबईः निक जोनास सोमवार को 27 साल के हो गए हैं और उन्की पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सिर्फ प्रियंका ही नहीं उनके परिवार ने भी इसमें प्रियंका का पूरा साथ दिया.
प्रियंका ने पति को दिया बर्थडे सप्राइज, निक ने कहा थैंक्स - निक जोनास
प्रिंयका चोपड़ा ने दिल छूने वाले बर्थडे सप्राइज से अपने पति निक जोनास का जन्मदिन यादगार बनाया. अब सिंगर उन्हें वीडियो पोस्ट के जरिए शुक्रिया कह रहे हैं.
अभिनेत्री ने सिंगर को पहले फुटबॉल गेम के जरिए सप्राइज किया उसके बाद बड़े से विला वन केक के साथ शानदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सिंगर ने अपने 27वें जन्मदिन पर अपने परिवार और पत्नी द्वारा उनका बर्थडे इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए शुक्रिया कहा.
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे वन एंड ओन्ली शिकागो फिल्ड पर परिवार और खास दोस्तों के साथ टच फुटबॉल गेम के साथ सप्राइज दिया(!!!) इसके बाद टॉपगोल्फ के कुछ घंटे, और फिर पार्टी जहां पिज्जा, टकीला, केक और सिगार सब था.'
पढ़ें- निक के जन्मदिन के मौके पर प्रियंका ने दिया यह खास तोहफा
लंबे से आभार भरे पोस्ट के साथ सिंगर ने बर्थडे लव के लिए वीडियो मैसेज भी पोस्ट किया. जिसमें 27 वर्षीय सिंगर ने कहा, 'मैं सभी के विशेज से काफी खुश हूं और मैं सोशल मीडिया से दूर था ताकि मैं अपना दिन एन्जॉय कर सकूं.'