दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा संग मनाई पहली होली, कहा-'बहुत मजा आया' - निक जोनस

बीती शाम अंबानी परिवार के घर होली पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. साथ ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ पार्टी में पहुंची. दोनों कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

priyanka chopra, priyanka chopra celebrate holi, priyanka chopra news, priyanka chopra, priyanka chopraupdates, priyanka chopra celebrate holi with nick jonas, nick jonas celebrate first holi with wife priyanka chopra, निक जोनस ने खेली होली, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा संग मनाई पहली होली, कहा-'बहुत मजा आया'

By

Published : Mar 7, 2020, 8:44 AM IST

मुंबई :प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

शादी के बाद प्रियंका भले ही पति के साथ न्यूयॉर्क रहती हों लेकिन वह हर भारतीय त्यौहार को धूम-धाम से सेलिब्रेट करती हैं.

बीती शाम अंबानी परिवार के घर होली पार्टी ऑर्गनाइज की गई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. इसी के साथ प्रियंका भी पति निक जोनस के साथ पहुंचीं. दोनों ने बहुत धूम-धाम से होली मनाई. लेकिन होली सेलिब्रेट करके सबसे ज्यादा खुश निक लग रहे थे.

निक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर होली की फोटोज भी शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली होली. बहुत मजा आया मेरे दूसरे घर इंडिया में होली सेलिब्रेट करके.'

एक फोटो में निक और प्रियंका के साथ कैटरीना कैफ भी हैं.

पढ़ें : अक्षय-कैटरीना ने सूर्यवंशी सेट पर खेला मस्ती भरा खेल, साझा किया वीडियो

इस मौके पर निक और प्रियंका दोनों ने इस दौरान व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है. प्रियंका ने व्हाइट कलर का सूट पहना था तो निक ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा.

हाल ही में प्रियंका की जेठानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने प्रियंका को लेकर कुछ ऐसी बातें बोलीं की देसी गर्ल भी खुश हो जाएंगी. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोफी ने प्रियंका को लेकर कहा, 'प्रियंका के साथ एक खास बॉन्डिंग है. उनके साथ रहकर एक अलग दीवानगी होती है. आपको खुद को याद दिलाना होगा कि वह बॉलीवुड में 20 साल से हैं. वह भारत की बहुत बड़ी हस्ती हैं. जब हम उनकी और निक की शादी में गए थे तो हमारा बिल्कुल शाही अंदाज में स्वागत किया गया था. प्रियंका की वहां पूजा की जाती है.'

बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details