निक जोनास ने प्रियंका को पहली एनिवर्सरी पर दिया ये खास मैसेज!... - पहली एनिवर्सरी
निक ने पहली एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.
मुंबई : फेवरेट कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को पहली एनिवर्सरी मुबारक हो. इन दोनों को एक दूसरे का साथ देते हुए एक साल बीत हो गए. अरे भई हम भी जानते हैं कि शादी दिसंबर में हुई थी. ये एनिवर्सी उनकी शादी की नहीं बल्कि उनके दिल जुड़ने की है.
जी हां... यही वो दिन और खास मौका था. जब निक और प्रियंका पहली बार मिले थे. निक ने इस साल इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए ना केवल प्रियंका को गिफ्ट दिया. बल्कि इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट भी लिखी.