दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रेग्नेंट हुईं नेहा कक्कड़, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो? - नेहा कक्कड़ बेबी बंप

नेहा कक्कड़ और उनके गायक पति रोहनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर के साथ सब को चौंका दिया. दरअसल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे प्रशंसक ये कयास लगा रहे हैं कि नेहा गर्भवती हैं.

Did Neha Kakkar just announce she is pregnant?
प्रेग्नेंट हुईं नेहा कक्कड़, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो?

By

Published : Dec 18, 2020, 12:14 PM IST

मुंबई : गायिका नेहा कक्कड़ और उनके गायक पति रोहनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर के साथ सब को चौंका दिया. दरअसल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे प्रशंसक ये कयास लगा रहे हैं कि नेहा गर्भवती हैं. नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. रोहनप्रीत नेहा को पीछे से गले लगाते हुए दिखाई देते हैं.

डेनिम डंगरी पहने नेहा ने उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "ख्याल रखा कर."

वहीं रोहनप्रीत ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है, "अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहु."

इसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर रोहनप्रीत ने लिखा है, "ख्याल रखा कर नेहा कक्कड़."

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने सिख विवाह परंपरा आनंद कारज के अनुसार अक्टूबर में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था और साथ ही उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की थी.

अभिनेता जय भानुशाली ने कमेंट किया, "बधाई नेहा और रोहनय".वहीं संगीतकार रोचक कोहली ने लिखा, "मुबारकां."

पढ़ें : सिंगर का सामने दिखना जरूरी है : नेहा कक्कड़

हालांकि इस पोस्ट के साथ ही उनके प्रशंसक कंफ्यूज्ड भी हुए. एक ने लिखा, "इतनी जल्दी?"अन्य ने लिखा, "क्या?" वहीं दूसरे ने लिखा, "क्या तुम प्रेगनेंट हो?"

(इनपुट -आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details