दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सांड की आंख' में तापसी-भूमि के रोल पर, नीना ने उठाया सवाल

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. फिल्म के शौकीन सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए कह रहे हैं कि शबाना आजमी, जया बच्चन या नीना गुप्ता जैसे अभिनेत्रीयों को फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए था. नीना ने भी इस पर रिएक्ट किया.

Courtesy: Etvbharat portal

By

Published : Sep 24, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:50 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री नीना गुप्ता ने मंगलवार को 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की कास्टिंग के बारे में बात की, जो अपने 60 के दशक में चैंपियन शार्पशूटर बन गईं. भूमी और तासपी दोनों को क्रमशः चंदरो और प्रकाशी तोमर की भूमिका निभाने के लिए मेकअप के माध्यम से बदलना पड़ा. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने बताया कि कैसे नीना गुप्ता, शबाना आज़मी या जया बच्चन फिल्म के लिए बेहतर फिट होतीं. लेकिन निर्माता समकालीन नामों के साथ गए 30 साल की उम्र में, जो अपनी उम्र दोगुनी कर रही हैं.

'सांड की आंख' में तापसी-भूमि के रोल पर, नीना ने उठाया सवाल

यूजर ने लिखा, 'मुझे भूमी और तासपी बहुत पसंद हैं, लेकिन मुझे लगता है कि काश पुराने कलाकार इन भूमिकाओं में होते. क्या आप सोच सकते हैं, नीना गुप्ता, शबाना आज़मी या जया बच्चन? जिन्होंने 'बधाई हो' में अपनी भूमिका के लिए महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता अर्जित की. उन्होंने भावुकता से सहमति व्यक्त करते हुए कहा, 'हां, मैं सिर्फ इस बारे में सोच रही थी. हमारी उम्र के भूमिका में तो कम से कम हमसे काम लो भाई (हमारी भूमिका के लिए जो हमारी उम्र के अनुरूप है).'

पढ़ें: 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आईं तापसी-भूमि

फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी को भी 'सांड की आंख' ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की कास्टिंग को लेकर हो रही आलोचना को प्रतिबिंबित करने के लिए कहा गया. डेब्यूटेंट डायरेक्टर ने कहा कि वह इस बारे में स्पष्ट थे कि वह किसकी भूमिका निभाना चाहते हैं. तुषार ने कहा, 'मैं हमेशा चाहता था कि वह इस भूमिका को निभाएं और मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया. आपको उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और उनकी सराहना करनी चाहिए कि इस उम्र में वे 60 वर्ष का रोल प्ले कर रहे हैं.'

'सांड की आंख' शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी है. जो बागपत की रहने वाली है. इन्होंने 60 साल की उम्र में अपनी ट्रेनिंग शुरू की. 60 साल की उम्र तक उन्हें शूटिंग का शौक नहीं था, लेकिन एक दिन प्रकाशी ट्रेनिंग रेंज में गईं. उनका निशाना सही लगा. इसके बाद से उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी. फिर बहन चंद्रो तोमर ने भी शूटिंग शुरू की. 'सांड की आंख' का ट्रेलर कल ही आया है. ट्रेलर में दिख रहा है तापसी और भूमि एक ऐसे गांवों में रहती हैं जहां औरतों को घूंघट हटाने की इजाजत नहीं है. इन सब के बावजूद दोनों शूटिंग करती हैं. यह फिल्म इस दिवाली में रिलीज होगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details