दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ड्रग मामला : एनसीबी ने दीपिका, रकुल, सिमोन और करिश्मा के फोन किए जब्त

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जुड़े ड्रग केस की जांच कर रही एनसीबी ने पूछताछ के बाद अभिनेत्रियों रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के फोन को जब्त कर लिया है.

NCB seizes phones of Deepika, Rakul, Simone, Karishma
बॉलीवुड ड्रग मामला : एनसीबी ने दीपिका, रकुल, सिमोन और करिश्मा के फोन किए जब्त

By

Published : Sep 27, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 12:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है.

गौरतलब है कि अभिनेत्रियों से शुक्रवार और शनिवार को पूछताछ हुई थी.

एनसीबी के एक सूत्र ने कहा, "दीपिका, करिश्मा, रकुल और खंबाटा के फोन को एनसीबी ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है."

दीपिका और करिश्मा से शनिवार को और रकुल और खंबाटा से शुक्रवार को कई घंटों तक पूछताछ के बाद फोन जब्त किए गए हैं.

एनसीबी ने दीपिका से शनिवार को पांच घंटे और रकुल से शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

वहीं करिश्मा से लगातार दो दिन शुक्रवार और शनिवार को पूछताछ की गई, जबकि खंबाटा से शुक्रवार को पूछताछ की गई.

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने उनके फोन को कथित 'ड्रग' चैट के साक्ष्य के रूप में एकत्र कर लिया.

सूत्र ने यह भी बताया कि एनसीबी ने सुशांत की पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा का फोन भी जब्त किया है.

दीपिका, रकुल, खंबाटा और करिश्मा के अलावा, एनसीबी ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्रियों श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी कई घंटों तक पूछताछ की थी.

ईडी द्वारा दीपिका और उनकी मैनेजर की साल 2017 में कथित ड्रग चैट पाए जाने के बाद एनसीबी से मामला दर्ज करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद एनसीबी ने मामला दर्ज किया.

रकुल और खंबाटा के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं, क्योंकि दोनों सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की करीबी दोस्त हैं.

पढ़ें : ड्रग मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं रकुल प्रीत, मीडिया कवरेज रोकने की अपील

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में तीन दिनों तक पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिया के अलावा, एनसीबी ने इस मामले के सिलसिले में उनके भाई शौविक और 17 अन्य को भी गिरफ्तार किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 27, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details