दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बांग्लादेशी फिल्म निर्माता के इस फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन...... - बांग्लादेशी फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूखी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूखी की फिल्म "नो लैंड्स मैन" में अभिनय करेंगे. साथ ही इस फिल्म का सह-निर्माण भी करेंगे. इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन ने ट्वीट करके दी है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 6, 2019, 8:59 AM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूखी की फिल्म "नो लैंड्स मैन" में अभिनय करेंगे. साथ ही इस फिल्म का सह-निर्माण भी करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक मूलरूप से अंग्रेजी भाषा में बनने वाली फिल्म की कहानी एक दक्षिण एशियाई व्यक्ति के त्रासद, अजीबोगरीब और कभी-कभी मजेदार यात्रा के ईद-गिर्द घूमती है. उसकी यात्रा उस समय एक नया ही मोड़ ले लेती है. जब वह अमेरिका में एक आस्ट्रेलियाई लड़की से मिलता है.

नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया है- "बहुत अधिक प्रतिष्ठित पटकथा 'नो लैंड्स मैन' पर आखिरकार एक फिल्म बनने जा रही है. मौका देने के लिए मुस्तफा सरवर फारूखी को धन्यवाद. आगे के लिए आशान्वित हूं."

बता दें कि इस पटकथा को 2014 में मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका एंड एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्डस के स्क्रिप्ट डेवलपमेंट फंड अवॉर्ड मिला था. साथ ही यह बुसान स्थित एशियन प्रोजेक्ट मार्केट का हिस्सा भी था. इसी साल इसका चयन भारत के फिल्म बाजार के लिए श्रेष्ठ प्रोजेक्ट के तौर पर भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details