मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने अभिनेता के खिलाफ संगीन इल्जाम लगाते हुए तलाक के लिए केस फाइल किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया ने उन्हें रखरखाव की रकम पाने के लिए नोटिस भेजा है.
उनके वकील ने मीडिया को बताया कि 'सेक्रेड गेम्स' अभिनेता ने अब तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है जिसे 7 मई को ईमेल और वाट्सऐप के जरिए भेजा गया था.
वकील ने कहा, 'हां, यह कंफर्म है कि हमने मिस्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीगल नोटिस भेजा है. 7 मई, 2020 को मिसेज आलिया सिद्दीकी की तरफ से नोटिस भेजा गया था. कोविड-19 की वजह से, नोटिस को स्पीड पोस्ट से नहीं भेजा जा सका. उसे ईमेल और वाट्सऐप के जरिए भी भेजा गया है. हमारी क्लाइंट मिसेज सिद्दीकी ने भी वाट्सऐप पर नोटिस भेजा है. हालांकि, मिस्टर सिद्दीकी ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.'
वकील ने आगे बताया, 'मुझे लगता है कि वह नोटिस के मामले में चुप रहकर उसे अनदेखा कर रहे हैं. मेंटेनेंस और तलाक की मांग के साथ नोटिस भेजा गया है. मैं नोटिस के डीटेल्स में नहीं जाउंगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इल्जाम संगीन और संवेदनशील हैं जो मिस्टर सिद्दीकी और उनके परिवार वालों पर भी लगाए गए हैं.'
आलिया से जब अलग होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'एक वजह नहीं बहुत सारी वजहें हैं. और ये सभी कारण बहुत संगीन हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'नवाज और मेरे बीच दिक्कतें हमारी शादी के एक साल बाद, साल 2010 से ही हैं. मैं सब संभाल रही थी लेकिन अब चीजें ठीक करने की हद पार कर चुकी हैं.'
पढ़ें- Birthday Special : नवाज के शानदार किरदार जो हमेशा रहेंगे यादगार !
नवाजुद्दीन और आलिया 10 सालों से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के माता-पिता हैं. साल 2017 में शादी में खटपट की खबरें भी आई थीं, लेकिन कपल ने उस समय तलाक की बातों से इंकार किया था.