मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा तामसी सिद्दीकी का 26 साल की उम्र में निधन हो गया. जब वह 18 साल की थीं तो उन्हें स्तन कैंसर हो गया था. उसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा तामसी सिद्दीकी की आठ साल तक कैंसर से जूझने के बाद 26 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. खबरों के मुताबिक पूना के एक अस्पताल में उनकी मौत हुई है.
पढ़ें: 'मैकमाफिया' को एमी पुरस्कार मिलने पर नवाजुद्दीन हैं खुश, कही ये बात
खबरों की मानें तो नवाज़ुद्दीन के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने यह भी बताया कि नवाजुद्दीन उस समय अमेरिका में थे जब शायमा ने अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक गांव बुढाना में होगा, जहां पूरा परिवार मौजूद है. रविवार को अंतिम संस्कार होने की उम्मीद है.
पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में नवाज़ुद्दीन ने खुलासा किया था कि 18 साल की होने पर शायमा को कैंसर का पता चला था. 'मेरी बहन को अडवांस स्टेज का स्तन कैंसर हैं. इस बात का उसे 18 साल की उम्र में पता चला. इसके बाद उसकी इच्छा शक्ति और साहस थी कि उसने अब तक सभी बाधाओं को पार किया. वह अब 25 साल की हो गई है और अब भी लड़ रही हैं.
इसके लिए मैं डॉ. कोप्पिकर और लालेह बुशरी का आभारी हूं, जो उसे लगातार इससे लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.' नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं. वह पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा की अहम भूमिका हैं.
शायमा सिद्दीकी के निधन से उनका पूरा परिवार शोकाकुल है और सभी को उनके जाने का दुख है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका में थे.