दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फोटोग्राफ का ट्रेलर लॉन्च, नवाज-सानया संग कर रहे रोमांस..... - सानया मल्होत्रा

एमेजोन स्टूडियो ने नवाज की अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. वे फिल्म फोटोग्राफ में दंगल फेम एक्ट्रेस सानया मल्होत्रा संग नजर आएंगे.

सौ.इंस्टाग्राम।

By

Published : Feb 18, 2019, 11:04 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता है. पैरेलेल सिनेमा हो या मेनस्ट्रीम सिनेमा, चाहें वेब सीरीज हो या फिर बायोग्राफिक फिल्म हर प्रारूप में उन्होंने एक खास जगह बना ली है.


आपको बता दें कि एमेजन प्राइम पर उनकी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म फोटोग्राफ में वे दंगल फेम सानया मल्होत्रा संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


एमेजन स्टूडियोज द्वारा जारी किए गए ढाई मिनट के ट्रेलर में दो अजनबियों की यूनीक प्रेम कहानी के बारे में बताया गया है. नवाज (रफी) ने फिल्म में एक स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर के रूप में काम किया है, जिसे एक लड़की (नूरी) से प्यार हो जाता है जो जरा हट कर है.

सौ.इंस्टाग्राम।


एक तरफ नवाज की दादी मां उनके लिए एक लड़की ढूंढ़ रही होती हैं, वहीं दूसरी तरफ नवाज अपनी पसंद की लड़की ढूंढ लेते हैं और दादी जी से उसको मिलाते हैं. फिल्म की कहानी इसी पर है कि दादी को सानया कितनी पसंद आती हैं और नवाज-सानया का रिश्ता किस तरह से मोड़ लेता है. फिल्म में वजय राज और जिम सरभ भी मुख्य रोल में हैं.


नवाज ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है ''प्यारी दादी आपकी बहू को लेकर आ रहा हूँ.15 मार्च को...नज़दीकी सिनमाघरों में. तब तक उसकी ये झलक देख लीजिये'' फिल्म की बात करें तो ये पहले से ही काफी नाम कमा रही है. फिल्म का प्रीमियर Sundance Film Festival में किया जा चुका है. यही नहीं बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसे काफी सराहना भी मिली है.


इसका निर्देशन रितेश बतरा ने किया है. इसे 15 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल की शुरुआत बायोग्राफिल फिल्म से की. वे ठाकरे में महराष्ट्र के बड़े नेता रहे, बाल ठाकरे का रोल प्ले किया गया. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details