मुंबईः अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई शम्स नवाब सिद्दीकी पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' अभिनेता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'आपकी चिंता के लिए शुक्रिया, लेकिन इस पर, नो कमेंट.'
हाल ही में नवाजुद्दीन की भतीजी ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी उनके भाई ने तब उनके साथ यौन उत्पीड़न किया जब वह सिर्फ 9 साल की थीं.
हालांकि शम्स जो 'बोले चूडियां' से अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं, उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया, 'वह हमारे भाई की बेटी है जो देहरादून में रहते हैं. वह नाबालिग उम्र में ही घर से भाग गई थी और एक लड़के से शादी कर ली थी. तब मेरे भाई ने संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.'
शम्स ने बताया कि मामला फिर हाईकोर्ट में भी गया था.
उन्होंने कहा, 'यह मामला देहरादून में चल रहा था और फिर यह हाईकोर्ट में चला गया, उसने यह साबित करने के लिए फर्जी स्कूल प्रमाणपत्र दिखाए कि वह नाबालिग नहीं थी. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया और उन्होंने मामला वापस हाईकोर्ट में भेज दिया. यह मामला है. दो साल पुराना मामला है और 2018 से लंबित है.'