मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी पर हाल ही में उनकी भतीजी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. एक बड़े मीडिया हाउस से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ये घटना तब हुई जब वह 9 साल की थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 'उस वक्त मैं बच्ची थी, कोई समझ नहीं थी. लेकिन जब बड़ी हुई तो एहसास हुआ कि अंकल (चाचा) ने मेरे साथ गलत किया, उनका हर टच गलत था.'
इसी इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि नवाज ने यह बोलते हुए शम्स का सपोर्ट किया कि 'कोई भी चाचा ऐसा करने की सोच नहीं सकता.'
अब नवाजुद्दीन के भाई शम्स ने आखिरकार अपनी भतीजी के आरोपों का जवाब ट्वीट्स की सीरीज में दिया.
उत्तराखंड के हाईकोर्ट में चल रहे एक केस का हवाला देते हुए उन्होंने साफ किया, 'कोई किस तरह कानून को अलग बयान देकर और वही केस दर्ज कराकर भटका सकता है @delhipolice, #उत्तराखंडहाईकोर्ट में चल रहे केस में दो साल पहले दी गई स्टेटमेंट में @nawazuddin_S का नाम भी नहीं था.'
उनका अगला ट्वीट है, 'यह मीडिया में झूठी चीजें छपवाने वाले आदमी और उसके मकसद की तरफ साफ इशारा करता है. सच जल्द ही बाहर सबके सामने आएगा. @CPDelhi #नवाजुद्दीनसिद्दीकी.'
इससे पहले, नवाज की पत्नी आलिया ने अभिनेता और उनके परिवार पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों पर कहा था, 'यह तो बस शुरुआत है. इतना साथ देने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं. अभी काफी कुछ दुनिया को चौंकाने वाला सामने आना बाकी है क्योंकि अकेली मैं नहीं हूं जिसने चुपचाप रहकर परेशानी झेली है. देखना है कि पैसा कितना सच खरीद सकता है और ये किसे-किसे घूस देना जारी रखते हैं.'
पढ़ें- भतीजी के यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोलीं नवाज की पत्नी- अभी और खुलासे होंगे
बता दें कि आलिया पहले ही नवाज को तलाक का लीगल नोटिस भेज चुकी हैं, उसके बाद से उन्होंने परिवार वालों और नवाज पर कई संगीन इल्जाम भी लगाए हैं.