दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को कहा-'मसखरा' - Naseeruddin Shah said about anupam kher

नसीरुद्दीन शाह ने चल रहे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं. मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं.

Naseeruddin Shah calls Anupam Kher a 'clown', Naseeruddin Shah, Naseeruddin Shah said about anupam kher, anupam kher
नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को कहा-'मसखरा'

By

Published : Jan 22, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:22 AM IST

मुंबई:अपनी दमदार ऐक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. अभिनेता ने हाल के दिनों में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों पर अपनी बात रखी. उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड ऐक्टर्स खामोश क्यों रहते हैं.

पढ़ें: अजय देवगन ने शुरू की 'आरआरआर' की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

लीडिंग पोर्टल को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नसीर ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर भी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने दूसरे कलाकारों के नजरिये पर भी बात की.

इंटरव्यू में खासतौर पर अनुपम खेर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं उस पर अपना मन बना लें.'

उन्होंने कहा, 'अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं. मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं, उनके एनएसडी और एफटीआईआई के साथी सायकोपैथिक नेचर को बता सकते हैं, यह उनके खून में है और इसे वह नहीं बदल सकते. दूसरी तरफ जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें फैसला लेना चाहिए कि वे कहना क्या चाहते हैं, हमें हमारी जिम्मेदारी याद न दिलाएं, हम अपनी जिम्मेदारी जानते हैं.'

इस बारे में बात करते हुए अनुपम ने आगे कहा, 'यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री में यंग ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स ने भी इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.' बड़े सितारों के इस मुद्दे पर खामोश रहने पर उन्होंने कहा कि उनको अपने नुकसान का डर है. नसीर ने कहा कि दीपिका पादुकोण का भी काफी नुकसान हो सकता है लेकिन वह पब्लिक में खुलकर अपनी एकजुटता दिखाने सामने आईं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details