पटना: अभी तक आपने सिर्फ फिल्मों में अभिनेता नाना पाटेकर को खेतों में काम करते देखा होगा. लेकिन शनिवार को बॉलीवुड एक्टर बिहार पहुंचे. यहां वह मोकामा के औंटा गांव में खेतों में किसान की तरह हल चलाते दिखे. बता दें कि नाना पाटेकर सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही मोकामा आए थे.
बिहार पहुंचे नाना पाटेकर
पर्दे के इस चर्चित कलाकार का दोपहर बाद गांव आगमन हुआ. किसानों के साथ कुछ लम्हे बिताने के बाद उन्होंने बिहार के गांवों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत तो गांवों में ही बसता है. इस दौरान उन्होंने खेतों में हल भी चलाया.
नाना पाटेकर ने किसानों की समस्याओं की ली जानकारी
इस मौके पर नाना पाटेकर ने किसानों की समस्याओं की जानकारी भी ली. साथ ही खेतों में बुआई का नजारा भी देखा. सिने स्टार नाना पाटेकर के आगमन की खबर सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनकी एक झलक पाने को दौड़ पड़े. लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमण और सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को दूर ही रखा.