हैदराबाद : पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने मॉडल गहना वशिष्ठ के खिलाफ मालवणी पुलिस थाने में दर्ज नई प्राथमिकी के संबंध में उनकी अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने अब इसे मुंबई क्राइम ब्रांच को हंस्तातरित कर दिया है. गौरलतब है कि गहना ने इसी के बाबत फिर से गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी.
बता दें, गहना के खिलाफ दो पीड़ित अभिनेत्रियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि पोर्न रैकेट में धरी गईं गहना बिजनेसमैन राज कुंद्रा की सहयोगी हैं. पुलिस का कहना है कि गहना का काम सिर्फ पॉर्न फिल्म करना ही नहीं, बल्कि उनका निर्देशन करना भी था.
गहना फरवरी में गिरफ्तार हुई थीं, फिलहाल वह जमानत बाहर हैं. वहीं, 28 जुलाई को दो पीड़ित अभिनेत्रियों ने गहना के खिलाफ मालवाणी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.