मुंबईः 1987 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रीबूट की अनाउंसमेंट हाल ही में निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर ने की, लेकिन 'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के साथ ही जितना उत्साह दर्शकों में दिखा उतनी ही इंडस्ट्री में हलचल हो गई.
'मिस्टर इंडिया रीबूट' की अनाउंसमेंट के बाद शुरू हुए विवादों में ताजा अपडेट यह है कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने आगामी फिल्म पर हामी भर दी है, जो कि शायद ओरिजिनल फिल्म के लीड अभिनेता और निर्माता के छोटे भाई अनिल कपूर को नागवार गुजरे.
रिपोर्ट्स के मुताबकि बोनी ने बिना अनिल से सलाह किए फिल्म को हां कह दिया क्योंकि वह प्रोड्यूसर हैं और तकनीकी रूप से उन्हें किसी से बिना सलाह किए भी अपनी मंजूरी देने का हक है.
हालांकि 'मिस्टर इंडिया' की अनाउंसमेंट के साथ ही सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने पिता की ओर से नाराजगी जाहिर की थी. अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि अनिल कपूर से किसी ने मिस्टर इंडिया को दोबारा बनाने के बारे में पूछा तक नहीं.