दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मोतीचूर चकनाचूर' का पहला गना 'क्रेजी लगदी' रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का पहला गाना 'क्रेजी लगदी' रिलीज किया है.

crazy lagdi

By

Published : Oct 17, 2019, 6:04 PM IST

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गुरूवार की शाम फिल्म का पहला गाना 'क्रेजी लगदी' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

फिल्म का पहला ट्रैक 'क्रेजी लगदी' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है जैसा कि फिल्म का ट्रेलर था.

गाने में फिल्म के लीड कैरेक्टर पुष्पिंदर त्यागी जिसका किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है, उसके और फिल्म की लीडिंग लेडी ऐनी( आतिया शेट्टी) के बीच प्यार होने की झलकियों को पेश किया गया है.

ऐनी जो आखिरकार दुबई में बसने के अपने सपने के लिए पुष्पिंदर से शादी करने को तैयार हो जाती है उसका वाइल्ड और क्रेजी साइड इस गाने में नजर आया है. फिल्म के गाने का टाइटल इस हिसाब से सटीक बैठता है.

पढ़ें- हाउसफुल 4 से 'द भूत सॉन्ग' रिलीजः नवाजुद्दीन ने तांत्रिक बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का

वहीं पुष्पिंदर अपनी लीडिंग लेडी को कभी जॉगिंग करते हुए तो कभी, एक्सरसाइज करते हुए और कभी रिक्शा पर अपनी लीडिंग लेडी का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं.

गाने के लिरिक्स लिखे हैं कुमार ने और इसे गाया है स्वरूप खान ने और इसका म्यूजिक कंपोज किया है अमजद नदीम आमिर ने.

'सेक्रेड गेम्स' स्टार और आतिया शेट्टी के अलावा फिल्म की कास्ट में विभा छिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करूणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सांद और ऊषा नागर भी अहम किरदारों में हैं.देबामित्रा बिस्वाल द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 15 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details