मुंबई : टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने कोरोना वायरस से लगभग एक महीने की लड़ाई के बाद आखिरकार यह जंग जीत ली.
मोहिना ने कोरोना के लिए नकारात्मक परिक्षण किया है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर दी.
मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह मेडिकल स्टाफ के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "एक महीने बाद हम कोरोना वायरस नेगेटिव हो गए हैं. हम एम्स ऋषिकेश के उन सभी डॉक्टर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स का धन्यवाद कहना चाहते हैं, जिन्होंने हमारी मदद की. मैं अपनी जिंदगी में कई शानदार डॉक्टर्स, नर्स, कंपाडउर और दूसरे मेडिकल स्टाफ से मिली. मैं उन सभी डॉक्टर्स के लिए प्रार्थना करना चाहती हूं, जो हर उम्र और धर्म के लोगों की सेवा कर रहे हैं. हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे."
मोहिना के अलावा उनके पति सुयश रावत, उनके ससुर व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी सास कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी सास को सबसे पहले बुखार हुआ और फिर सभी को यह इन्फेक्शन फैल गया. उन्होंने कहा, "सबसे पहले, उनका टेस्ट नेगेटिव आया था, इसलिए सभी को आराम था, यही कारण है कि हमनें उसके बाद कुछ नहीं किया. फिर हमने देखा कि बुखार कम नहीं हो रहा था. हम सभी का परीक्षण किया गया. हमारे परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे जिन्हें कोई लक्षण ही नहीं थे."
पढ़ें : 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' ट्रेलर रिलीज : मर्डर मिस्ट्री सुलझाते दिखे अभिषेक बच्चन
काम की बात करें तो मोहिना को सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति के किरदार से पहचान मिली. मोहिना एक्ट्रेस होने के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. वह डांस रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं.