दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिशन मंगल' के डायलॉग्स पर बन रहे मजेदार मीम्स - Akshay Kumar Mission Mangal dialogue

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज हुआ. जहां ट्रेलर दर्शकों को खासा पसंद आया वहीं इसमें दिखाए गए डायलॉग्स पर कुछ मीम्स भी बना दिए गए. जो काफी वायरल हो रहे हैं.

Mission Mangal memes

By

Published : Jul 19, 2019, 10:03 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया पर हर दिन कई मीम्स वायरल होते नज़र आते हैं. हाल के दौर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ नहीं कि उससे जुड़े मीम्स की मानों बाढ़ ही आ जाती है. जहां फिल्म 'सुई-धागा' के ट्रेलर रिलीज के वक्त अनुष्का की फोटो को लेकर कई मीम्स बना दिए गए तो वहीं अब निशाने पर आ गया है आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर.

जी हां, अक्षय कुमार, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के डायलॉग्स पर बने कई मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इनमें सबसे लोकप्रिय अक्षय कुमार का एक डायलॉग पर बना मीम है. ट्रेलर में अक्षय का एक डायलॉग है, "मुझे अभी तक नहीं पता कैसे करेंगे, पर करेंगे सर, करना ही होगा." इस डायलॉग पर कई फैंस ने अलग-अलग तरह के मीम्स बनाए हैं.
सोनाक्षी सिन्हा के एक डायलॉग पर भी काफी मीम्स बन रहे हैं. सोनाक्षी का ट्रेलर में डायलॉग है, "850 किलो फ्यूल के साथ, इट्स इम्पॉसिबल."
कई लोगों ने इस डायलॉग के सहारे देश के कई राज्यों के खस्ताहाल ट्रैफिक पर मीम्स बनाए. बता दें कि मिशन मंगल, देश की प्रमुख स्पेस रिसर्च संस्था इसरो के एक मिशन के बारे में है. मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है. मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन की उपलब्धियों को दिखाएगी. 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details